छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047” का लोकार्पण, समृद्ध राज्य निर्माण की ओर ऐतिहासिक कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में 18 जुलाई 2025 को एक ऐतिहासिक मोड़ आया जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047” दस्तावेज को जनता को समर्पित किया।
नवा रायपुर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में नीति आयोग, राज्य मंत्रिमंडल, विशेषज्ञों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री ने इसे केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में स्पष्ट रोडमैप बताया।
यह विज़न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 के संकल्प से प्रेरित है और इसमें तीन करोड़ नागरिकों की भागीदारी शामिल है। दस्तावेज में अल्पकालिक (2030), मध्यकालिक (2035) और दीर्घकालिक (2047) लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। 13 प्रमुख क्षेत्रों में 10 मिशन के तहत संतुलित सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास की योजना बनाई गई है, जैसे कृषि, आईटी, पर्यटन, लॉजिस्टिक्स और शिक्षा।
जीडीपी 45 करोड़ ले जाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की जीडीपी को 2047 तक 75 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य है। स्टील, कोयला और बिजली उत्पादन में भारी वृद्धि के साथ ही राज्य को आईटी और लॉजिस्टिक्स हब के रूप में स्थापित किया जाएगा।
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण, डिजिटल सेवा, नागरिक सहभागिता और खनन से जुड़े नवाचारों को भी प्राथमिकता दी गई है। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने विज़न की बहुआयामी रणनीति और नीतिगत सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दृष्टिपत्र से छत्तीसगढ़ को नवाचार, रोजगार और निवेश के एक अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित करने की ठोस योजना तैयार की गई है।