
नितिन@रायगढ़. स्व. लखीराम मेडिकल कालेज रायगढ़ प्रबन्धन आये दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है।
इसी क्रम में आज मेडिकल कॉलेज भवन के सामने संविदा डॉक्टरों के एक दल ने कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए सालों से संविदा सेवा के बाद नियमितीकरण किए जाने की मांग की।
विरोध कर रहे संविदा डाक्टरों ने कहा कि वे लगभग 7 से 8 सालों से मेडिकल कालेज में संविदा सेवा दे रहे हैं। उनकी सेवा को देखते हुए शासन ने वर्ष 2019 को हमें नियमित करने का आदेश जारी किया था। मगर आज तीन साल बीत जाने के बाद भी हमारा नियमितीकरण नहीं हुआ है। इसे प्रबंधन की लापरवाही कह सकते हैं. इसके अलावा नियमित डॉक्टरों के द्वारा न्यायालय में प्रकरण लगाकर हमें नियमित होने से रोका जा रहा है। आज के प्रदर्शन के माध्यम हम प्रबन्धन को बता देना चाहते है कि हमे सचिव महोदय के निर्देशानुसार अविलंब नियमित किया जाए. अन्यथा 16 अगस्त 2022 से हम सभी संविदा डाक्टर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबन्धन की होगी