छत्तीसगढ़दुर्ग

स्वामी आत्मानंद का लोकार्पण, 1.55 करोड़ से स्कूल भवन का निर्माण, स्कूली बच्चों से मुलाकात कर अध्यापन कार्य के संबध में सीएम ने की चर्चा

अनिल गुप्ता@दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग दौरे पर हैं। अपने भेंट मुलाकात के दौरान सीएम बघेल दुर्ग शहर के दीपक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल का सबसे पहले लोकार्पण किया। 1 करोड़ 55 लाख रुपयों की लागत से इस स्कूल भवन का निर्माण किया गया है।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के भेंट मुलाकात के बाद ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपने दूसरे कार्यक्रम के तहत आज दुर्ग शहर पंहुचे। जहा उन्होंने सर्वप्रथम दीपक नगर में 1 करोड़ 55 लाख रुपयों की लागत से नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल का लोकार्पण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री स्कूली बच्चों से मुलाकात कर अध्यापन कार्य के संबध में उनसे चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के साथ बैठकर नए तकनीक से किस तरह से शिक्षा दी जा रही है उसको भी समझने का प्रयास किया। अधिकारियों से बातचीत की। इसके पश्चात  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल के सभी कक्षों का जायजा लिया। 

जिसने स्मार्ट क्लास रूम, लायब्रेरी, एक्टिविटीरूम, और लैब रूम में प्रवेश कर वहा पर स्कूली बच्चों को किस तरह की सुविधाएं दी जा रही है। उस पर भी स्कूल प्रबंधन से बातचीत की है। आपको बता  दे की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट मुलाकात के दौरान दुर्ग शहर में है। सीएम बघेल अब से कुछ ही देर बाद गंज मंडी में दुर्ग शहर की जनता से मुलाकात करेंगे। और उन्हें करोड़ों रुपयों की सौगात देने जा रहे है। भेंट मुलाकात के पश्चात वे आम जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं का भी निराकरण करेंगे।

Related Articles

Back to top button