छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

हरियाणा चुनाव रिजल्ट पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान, ईवीएम मशीन को बताया अविश्वसनीय

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। जम्मू कश्मीर और हरियाणा चुनाव के रिजल्ट के बाद राजनीतिक पार्टी में कोई खुशी मना रहा है तो कोई आरोप लगा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ईवीएम मशीन इस समय अविश्वसनीय हो गया है और निर्वाचन आयोग की भूमिका संदिग्ध हो गई है। जिसको लेकर प्रत्याशियों ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की है साथ ही कहां की चुनाव आयोग को ईवीएम मशीन को लेकर संज्ञान में ले और अपनी भूमिका स्पष्ट करें। नहीं तो पूरी तरीके से ईवीएम मशीन बैन कर देना चाहिए।

इधर सरगुजा जिले के मैनपाट में भूमाफियाओं के द्वारा 1000 एकड़ शासकीय जमीन को निजी मद में दर्ज करने के मामले में जिला प्रशासन के द्वारा जांच कर निजी मद की जमीन को शासकीय मद में जमीन को दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। जिसको लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने सवाल उठाते हुए कहा कि मैनपाट की जमीन जो 60 से 70 सालों से काबिज लोगों को नोटिस जारी कर बेदखली का आदेश दिया जा रहा है और ऐसा तरीका अपना कर उद्योगपतियों को उत्खनन करने के लिए प्रशासन के द्वारा मदद की जा रही है। जिस तरीके से प्रशासन के द्वारा काबिज लोगो की बात भी नही सुनी जा रही है।

Related Articles

Back to top button