
राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव से पहले सीएम विष्णुदेव साय कई जिलों का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आज एक दिवसीय राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं, जहां शहर के शिवनाथ वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। मंच पर बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ पूर्व मंत्री राजेश मूणत,विधायक अनुज शर्मा,भाजपा राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक सीएम साय ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कवर्धा में साहू समाज द्वारा किए जा रहे विरोध और अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी जैसे तमाम मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जैसा जो करता है…वैसा भरता है । कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ता की तरफ से एक समाज विशेष को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इसको लेकर पूरा साहू सामान नाराज हो। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जस करनी तास भरनी’ जैसा वो किए हैं, वैसा भरना ही पड़ेगा। वही मोदी के गारंटी के प्रभावित होकर पूर्व सैनिक,आम जनता के साथ कई कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। जिनकी संख्या 500 के करीब बताई जा रही है। सीएम ने मंच से भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत किया।