NDA सांसदों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का सम्मान, 11 बड़े फैसलों की किताब भी दी गई

दिल्ली। नई दिल्ली स्थित संसद भवन में मंगलवार को NDA संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PM मोदी को माला पहनाई। बैठक में ‘हर-हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजे। सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि भारत आतंकवाद को न तो भूलता है और न ही माफ करता है।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जनता को गुमराह किया जा रहा है, लेकिन देश की जनता सब देख रही है। PM ने गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अब तक के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गृह मंत्री हैं।
बैठक में भाजपा सहित सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए। उन्हें NDA सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित ’11 साल, 11 बड़े फैसले’ नामक पुस्तक भी दी गई। यह बैठक मानसून सत्र के दौरान NDA सांसदों की पहली और नई सरकार बनने के बाद दूसरी बैठक थी।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके जवाब में 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई को सैन्य कार्रवाई कर 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए थे। लोकसभा में PM मोदी ने इस ऑपरेशन को लेकर लंबा भाषण दिया और कहा कि भारत की कार्रवाई को दुनिया का समर्थन मिला।