ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राज्योत्सव भाषण में ‘भूलन’ भूल गए राज्य स्थापना वर्ष: कहा– छत्तीसगढ़ बना 2002 में, देखे VIDIEO

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन पूरा प्रदेश गर्व और जोश से भरा हुआ था। हर तरफ “जय जोहार, हमर माटी, हमर गौरव” की गूंज थी। लेकिन इसी बीच प्रेम नगर विधानसभा से एक ऐसा बयान सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया।

स्थानीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने अपने भाषण में कहा कि “छत्तीसगढ़ की स्थापना 2002 में हुई थी।” यह बात कहते ही लोगों के चेहरे पर आश्चर्य और मुस्कान दोनों नजर आईं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने विधायक जी के बयान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने मजाक में मीम बनाए तो किसी ने सवाल उठाया कि जब नेता ही अपने राज्य का इतिहास भूल जाएं तो जनता क्या सीखेगी। कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि स्थापना दिवस जैसे महत्वपूर्ण मौके पर नेताओं को कम से कम सही जानकारी रखनी चाहिए।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुई थी, जब यह मध्यप्रदेश से अलग होकर देश का 26वां राज्य बना था। यह दिन हर छत्तीसगढ़वासी के गर्व और सम्मान का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में जब कोई जनप्रतिनिधि इस तारीख को 2002 बता देता है, तो यह केवल एक गलती नहीं बल्कि राज्य के इतिहास के प्रति लापरवाही मानी जा रही है।

लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को राज्य की पहचान और गौरव से जुड़ी बातों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि वही जनता के सामने राज्य की छवि प्रस्तुत करते हैं। अब सोशल मीडिया पर विधायक भूलन सिंह मरावी का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग एक ही बात कह रहे हैं— “इतिहास न भूले, यही सच्ची श्रद्धांजलि है हमर छत्तीसगढ़ के गौरव को।”

देखे वीडियो…

Related Articles

Back to top button