ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

स्वच्छता संगम में सीएम ने स्वच्छता दीदियों का पैर पखारकर किया सम्मान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘स्वच्छता संगम’ कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों का पैर पखारकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में पहचान दिलाने में इनका योगदान अमूल्य है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने 260 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। साथ ही घोषणा की कि स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले नगरीय निकाय को 1 करोड़, दूसरे को 50 लाख और तीसरे को 25 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भागीदारी और स्वच्छ एवं सुंदर छत्तीसगढ़ बनाने का आह्वान किया।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अब जन आंदोलन बन चुका है और छत्तीसगढ़ ने इसमें राष्ट्रीय स्तर पर गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। रायपुर नगर निगम को गार्बेज-फ्री सिटी की सेवन-स्टार रेटिंग और 58 छोटे शहरों को थ्री-स्टार रेटिंग मिली है। कार्यक्रम में 46 शहरों के लिए ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान हेतु जीआईएस आधारित पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इससे कर संग्रहण में तेजी और नागरिकों को घर बैठे सुविधा मिलेगी।

नगरीय प्रशासन सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में 115 शहरों की रैंकिंग में सुधार हुआ है और सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री ने 63.57 करोड़ रुपए के 24 विकास कार्यों का लोकार्पण और 197 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियां, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button