सरगुजा में नकाबपोश बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर लूटा

सरगुजा। सरगुजा जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र में एक गंभीर लूट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बतौली गोविंदपुर निवासी भारत यादव अपने घर से अकेले बाइक (सीजी 15 डी जे 3339) पर जिला अस्पताल अंबिकापुर दादी को देखने जा रहे थे। शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे लुचकी घाट के पास अचानक छह नकाबपोश बदमाश दो बाइक पर सवार होकर उनका पीछा करने लगे। पीछा करते हुए बदमाश भारत यादव को बिलासपुर चौक तक ले गए और बाइक रोकने की कोशिश की।
युवक ने बचाव के लिए अपनी बाइक लक्ष्मीपुर बंजारी गली की ओर मोड़ दी, लेकिन नकाबपोशों ने उन्हें घेर लिया और बाइक लूट ली। युवक के मोबाइल को भी लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने फोन फेंक दिया। इसके बाद नकाबपोश युवक को धक्का-मुक्की करते हुए फरार हो गए। भारत यादव किसी तरह अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।
लुचकी घाट में यह घटना कोई पहली नहीं है। दो माह पहले भी यहां सीतापुर निवासी एक युवती की स्कूटी लूट ली गई थी। इस तरह की घटनाओं ने बाइक सवार राहगीरों में दहशत फैला दी है और पुलिस की पेट्रोलिंग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग यह भी बता रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे लुटेरों का हौसला बढ़ रहा है। सरगुजा में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं ने सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर कर दिया है। लोग अब सड़क पर निकलने से पहले अधिक सतर्क रहने को मजबूर हैं और पुलिस से तेज़ कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।