शंकर घाट खनिज नाका में आरटीओ विभाग के अधिकारी ने चेकपोस्ट लगाकर चलाया चेकिंग अभियान

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के शंकर घाट खनिज नाका में आरटीओ विभाग के अधिकारी ने चेकप्वाइंट लगाकर अवैध रूप से गिट्टी सहित अन्य सामग्रियों का परिवहन करने वाले ट्रकों का जांच अभियान चलाया गया.
दरअसल लंबे समय से आरटीओ विभाग के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि बिना फिटनेस सहित वहां संबंधित दस्तावेजों के बिना ही ट्रकों का संचालन किया जा रहा है. जिसको देखते हुए आज अंबिकापुर शहर के शंकर घाट खनिज नाका में आरटीओ विभाग के अधिकारी ने चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया.
जिसमें ज्यादातर ट्रकों के फिटनेस सहित अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर ई चालान की कार्रवाई की गई. जिसमें शहर के ट्रकों द्वारा ज्यादातर खनिज संपदा का परिवहन करना पाया गया. जिसमें बिना दस्तावेज के ट्रकों का संचालन किया जा रहा था. ऐसे आधा दर्जन से अधिक ट्रकों पर कार्यवाही की गई है।