ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ स्कूल में टीचर्स की क्लास में मारपीट, बच्चे डर के मारे भागे

सारंगगढ़। जिले के शासकीय हाई स्कूल धारासीव में मंगलवार को दो शिक्षकों के बीच क्लास में पढ़ाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान बच्चे डर के मारे क्लास छोड़कर बाहर भाग गए। घटना का वीडियो स्कूल के CCTV में कैद हो गया है।

जानकारी के अनुसार, हिंदी शिक्षक मनोज कश्यप कक्षा आठवीं में पढ़ा रहे थे। उस समय विनीत दुबे, जो देर से स्कूल पहुंचे थे, क्लास में आए और मनोज कश्यप से कहा कि वे उनके पीरियड में पढ़ा क्यों रहे हैं। इसके बाद दोनों के बीच बहस गाली-गलौज में बदल गई।

CCTV फुटेज में दिखा कि बहस के बाद विनीत दुबे ने मनोज कश्यप को टेबल पर पटक दिया और फर्श पर गिराकर मारना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान मनोज कश्यप के माथे से खून निकल गया। दूसरी शिक्षक ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग किया। इस घटना में करीब 10-15 मिनट तक दोनों के बीच हाथापाई जारी रही।

मिली जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर को कक्षा आठवीं में कोई शिक्षक नहीं था। संकुल समन्वयक शिक्षक मनोज कश्यप ने देखा कि क्लास खाली थी और बच्चों से पढ़ाने के लिए पूछा। इसी दौरान विवाद की शुरुआत हुई।

घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक विनीत दुबे को निलंबित कर दिया है। वहीं, मनोज कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

स्कूल में इस घटना ने बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों में चिंता पैदा कर दी है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और स्कूल में अनुशासन कायम करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button