रायपुर में MBA पास युवक से 10 लाख की ठगी, सुसाइड के लिए उकसाने वाला शातिर गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के धरमपुरा क्षेत्र में एक MBA पास युवक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। युवक को उसके पुराने परिचित ने शेयर मार्केट में निवेश पर बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर युवक से 10 लाख रुपये की ठगी की गई।
पीड़ित युवक अभिषेक चंद्रवंशी ने बताया कि दो साल पहले पुणे में उसकी मुलाकात स्वतंत्र सिंह से हुई थी। 15 दिन पहले स्वतंत्र ने उसे फोन किया और शेयर मार्केट में निवेश पर 20 लाख रुपये कमाने का झांसा दिया। अभिषेक ने विश्वास करते हुए अपने डीमैट अकाउंट की जानकारी दी, जिसे स्वतंत्र ने खुद ऑपरेट करना शुरू किया। शुरुआत में मुनाफा दिखाकर स्वतंत्र ने अभिषेक का विश्वास जीता, लेकिन बाद में 14 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही।
इसके बाद उसने अभिषेक से एक लाख रुपये और ऐंठ लिए और धमकी दी कि वह ठगी में शामिल हो या फिर आत्महत्या कर ले। अभिषेक ने कई जगह शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी स्वतंत्र सिंह के खिलाफ धारा 420, 384 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।