ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में स्कूटी सवार युवती से आईफोन झपट्टा, दो लुटेरे बाइक पर फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर में डीडी नगर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार एक युवती से आईफोन 16 झपट्टा मारकर छीन लिया गया। युवती अपने दोस्त मोहित कुमार के साथ घर जा रही थी, तभी पीछे से बाइक में सवार दो लड़के पहुंचे और मोबाइल को छीनकर कुछ ही सेकेंड में फरार हो गए।

मोहित कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मोहित अपने दोस्त आकांक्षा को डांस और योगा क्लास से घर छोड़ रहे थे। यह घटना 18 और 19 सितंबर की दरमियानी रात लगभग 1 बजे हुई। मोहित ने बताया कि कुम्हार पारा रायपुरा के पास वह और आकांक्षा स्कूटी से जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक में आए दो लड़कों ने युवती के हाथ से आईफोन झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी युवकों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

मोहित कुमार ने बताया कि घटना के दौरान दोनों दोस्त बेहद डर गए, लेकिन किसी तरह सुरक्षित घर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि रात के समय अकेले या बिना सावधानी के बाहर न निकलें। अधिकारी ने कहा कि मोबाइल लूट की घटनाओं में अक्सर बाइक सवार या स्कूटी सवार लुटेरे शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों के बयान से जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।

Related Articles

Back to top button