ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में बेटे ने पिता को हंसिया से काटकर हत्या की

रायपुर। रायपुर में बेटे ने पिता की हंसिया से हत्या कर दी। आरोपी राहुल साहू पर आरोप है कि उसने पिता संतोष साहू पर गुस्से में हमला किया। घटना का कारण बाइक खरीदना और पैसों को लेकर विवाद बताया जा रहा है। पिता संतोष साहू अक्सर शराब पीने के लिए बेटे से पैसे मांगते थे। इस बार जब बेटे ने सेकंड हैंड बाइक खरीदी, तो पिता ने पैसों के स्रोत को लेकर नाराजगी जताई और बाइक को तोड़ दिया। इस बात से गुस्साए राहुल ने हंसिया से पिता के पीठ, सीने और पेट पर हमला कर दिया।

हमले के बाद पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। आस-पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया और उन्हें CHC नावापारा में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के कारण उन्हें मेकाहारा अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां शुक्रवार-शनिवार की रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे राहुल साहू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के अनुसार, मृतक की शराब की आदत के कारण उसकी पत्नी और बेटी पहले ही अलग रह रही थीं। पहले बेटा भी पत्नी और बेटी के साथ भिलाई में रहता था, लेकिन बाद में पिता ने उसे अपने पास बुला लिया था। मृतक रोज़ी-रोज़गार का काम करते थे, जबकि बेटा वेल्डिंग का काम करता है।

घटना ने पूरे इलाके में चिंता और सनसनी पैदा कर दी है। पड़ोसियों ने बताया कि पिता-बेटे के बीच अक्सर शराब और पैसों को लेकर विवाद होता रहता था। इस बार मामूली बात पर हिंसा इस हद तक बढ़ गई कि पिता की जान चली गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह मामला परिवारिक विवाद और शराब के कारण उत्पन्न हिंसा का गंभीर उदाहरण है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और घटना के अन्य पहलुओं की जांच भी की जा रही है। इस घटना ने आसपास के लोगों में सुरक्षा और पारिवारिक कलह के प्रति चेतना बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button