ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में 9 साल की मासूम से अधेड ने किया रेप

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले 55 वर्षीय अधेड़ पर 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची से छेड़खानी और रेप करने का आरोप लगा है। 

घटना का खुलासा तब हुआ, जब नहाते समय बच्ची ने दर्द की शिकायत अपनी चाची से की। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची ने पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

पीड़िता के परिजन बच्ची को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। 

चाकलेट देने के बहाने बनाया शिकार

नाबालिग ने परिजनों को बताया, कि आरोपी चाकलेट देकर अपने साथ अपनी गाड़ी से बीते पांच दिनों से अपने घर ले जाता था। वहां पर जाकर गंदा काम किया। आरोपी ने कई बार घटना को अंजाम दिया। बताने पर वो जान से मारने की धमकी देता था। 

Related Articles

Back to top button