ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में हाईवे ड्राइवर से नकदी और मोबाइल लूट, धमतरी का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर के माना थाना क्षेत्र के बाईपास में हुई लूट की वारदात में पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हाईवा चालक गोपी साहू से मारपीट कर नकदी, मोबाइल, पर्स और वाहन की चाबी छीन ली थी। घटना के तुरंत बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और माना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की गई।

पीड़िता गोपी साहू ने बताया कि 16 दिसंबर की रात वह अपने हाईवा वाहन में राजिम की ओर रेत लेने जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट कर लूटपाट की। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी। तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

वारदात में चेतन मंडावी और उसका साथी हितेश कुमार साहू उर्फ हित्तु शामिल थे। चेतन मंडावी धमतरी का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ बलवा, लूट, मारपीट, आगजनी, आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट समेत 22 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह जिला बदर होने के बावजूद रायपुर में छिपकर वारदात को अंजाम दे रहा था।

Related Articles

Back to top button