प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सोरांव तहसील में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। यहां एक बंदर ने पेड़ पर चढ़कर 500-500 रुपये के नोटों की बारिश कर दी। देखते ही देखते पूरा परिसर नोट बटोरने वालों से भर गया। यह पैसा एक बाइक की डिग्गी में रखा गया था, जिसे बंदर ने खोलकर निकाल लिया था।
जानकारी के अनुसार, तहसील के आजाद सभागार के सामने एक व्यक्ति ने अपनी बाइक खड़ी की थी। उसकी डिग्गी में जमीन की रजिस्ट्री के लिए लाखों रुपये रखे थे। तभी अचानक एक बंदर आया, डिग्गी खोली और उसमें से पॉलीथिन में रखी नोटों की गड्डी निकाल ली। वह पास के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया और वहां बैठकर रबरबैंड तोड़कर नोट उड़ाने लगा।
500-500 रुपये के नोट जब नीचे बरसने लगे, तो आसपास के लोग दौड़कर उन्हें बटोरने लगे। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया। शोर सुनकर बंदर और ऊपर चढ़ गया और देर तक पेड़ पर बैठा रहा।
बाइक मालिक हैरान रह गया क्योंकि उसे पता ही नहीं चला कि उसकी डिग्गी से पैसे कैसे गायब हो गए। बाद में लोगों ने जमीन पर गिरे नोट इकट्ठा कर उसके मालिक को लौटा दिए।
घटना के बाद यह सवाल उठने लगा कि जब सरकार ने रजिस्ट्री के लिए ₹20,000 तक नकद लेन-देन की सीमा तय की है, तो बाइक की डिग्गी में लाखों रुपये नकद क्यों रखे गए थे। पैसे के मालिक ने अपनी पहचान बताने से इनकार किया और सारे पैसे लेकर घर चला गया। यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।