महासमुंद में पेटी कॉन्ट्रैक्टर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में लोकेश चंद्राकर (27) ने ठेकेदार से 57 लाख रुपए नहीं मिलने पर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना में उसका दाहिना हाथ कट गया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

लोकेश बेमचा गांव का रहने वाला है और पूर्व कांग्रेस विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के करीबी ठेकेदार अविनाश चंद्राकर के साथ पेटी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करता था। अविनाश पर लोकेश के 57 लाख रुपए बकाया थे। दीपावली के बाद से भुगतान नहीं मिलने के कारण वह मानसिक तनाव में था। लोकेश को मजदूरों और निर्माण सामग्री का पेमेंट करना था।

घटना के पहले लोकेश ने अविनाश से कई बार फोन पर बातचीत की। कॉल रिकॉर्ड में वह रोते हुए कहता है कि वह मरने जा रहा है। अविनाश का जवाब था कि इसे परीक्षा समझो। लोकेश ने सुसाइड नोट में भी लेनदारी का जिक्र किया और अविनाश को ‘चाचा’ लिखकर संबोधित किया।

परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने सुसाइड नोट और कॉल रिकॉर्ड को अपने पास रखा है। घटना की जानकारी मिलते ही RPF और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, बाद में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि मामला सिविल प्रकृति का है और लोकेश का आत्महत्या का प्रयास बकाया राशि के कारण हुआ। परिजनों का कहना है कि अविनाश चंद्राकर भुगतान में टालमटोल कर रहा था और उसका फोन नहीं उठा रहा था। घटना में लोकेश की जान बच गई, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज जारी है।

Exit mobile version