मध्यप्रदेश
महाकाल मंदिर में भक्तों के उतरवा दिए गए निक्कर, दर्शन कर इस कपड़े में लौटे वापस
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में करीब एक दर्जन के लोगों के ‘महाकाल’ और ‘त्रिपुंड’ बने निक्कर को उतरवाया गया और उन्हें पहनने के लिए दूसरे कपड़े दिए गए. इसके बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया गया। साथ ही ऐसे कपड़े पहनकर मंदिर नहीं आने की हिदायत दी गई. बता दे कि कई श्रद्धालु ‘महाकाल’ प्रिंट वाले निक्कर पहनकर मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. इन्हें मंदिर के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया.
बता दें कि महाकाल मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में धार्मिक वस्त्रों की दुकानें हैं। यहां ‘महाकाल’ लिखी हुई टी शर्ट, दुपट्टा, शर्ट, कुर्ता, शॉर्ट्स आदि मिलते हैं। कई भक्त इन्हें पहनकर महाकाल मंदिर में प्रवेश करते हैं।
कपड़े पहनने के मामले में हुई कार्रवाई को मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने सही बताया है।