ChhattisgarhStateNews

सगे भाई ने बहन से दो साल तक किया रेप, प्रेग्नेंसी के बाद जबरन अबॉर्शन

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय युवती ने अपने सगे भाई पर दो साल तक डरा-धमकाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी और आरोपी ने जबरन उसका अबॉर्शन भी कराया।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। लगातार शारीरिक और मानसिक शोषण से तंग आकर युवती घर से भाग गई। पांच दिन तक लापता रहने के बाद वह थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा गया है।

धमकियों से डरकर रही चुप

पीड़िता ने बताया कि उसका भाई उसे जान से मारने की धमकी देता था, जिसके चलते वह दो साल तक चुप रही। आरोपी की करतूत उजागर होते ही गांव में आक्रोश फैल गया है। घटना के सामने आने के बाद सामाजिक संगठनों, महिला कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। सभी ने कहा कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि समाज में ऐसा अपराध दोबारा न हो।

पॉक्सो एक्ट और IPC की धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। प्रशासन भी इस संवेदनशील मामले पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिला रहा है।

Related Articles

Back to top button