छत्तीसगढ़क्राईमजशपुर

Jaspur में 4 बदमाशों ने महिला से शराब मांगी, मना करने पर कनपटी पर किया फायर, मौके पर मौत

जशपुर. जिले में शराब मांगने पर महिला के कनपटी पर गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया हैं. 16 दिन के भीतर यह तीसरी वारदात है। दंपती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तरीका भी एक है. पहले आरोपियों ने महिला के घर का दरवाजा खटखटाया, फिर शराब की मांग करने लगे हैं। महिला के द्वारा मना करने पर उसके कनपटी पर गोली मार दी। हत्या के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। मामला आरा चौकी इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक शहर की बांकीटोली निवासी भिनसो बाई (65) के पति की मौत हो चुकी है। महिला अपने मायके में रहती थी। उसके कोई बच्चे नहीं थे. रविवार शाम 6.30 बजे 4 बदमाश भिनसो बाई के घर पहुंचे. दरवाजा खटखटाया। भिनसो बाई ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने शराब की मांग की। भिनसो बाई ने मना किया तो एक युवक ने कट्‌टा निकाला और फायर कर दिया।

टोनही के शक में हत्या?

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजने पहुंचे तो चारों बदमाश भागते हुए दिखाई दिए। गोली भिनसा बाई की कनपटी पर मारने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसे लेकर भिनसा बाई के भतीजे ने FIR दर्ज करवाई है। वहीं टोनही के शक में भी हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Related Articles

Back to top button