जशपुर में जादू-टोना के शक में भतीजे ने बुआ की हत्या

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जादू-टोना के शक में भतीजे ने अपनी बुआ की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जामुन जोबला में हुई। आरोपी मुकेश पहाड़ी (22) पेशे से मजदूर है और अपने परिवार के साथ गांव में रहता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, मुकेश को शक था कि उसकी बुआ ने उसके बच्चों पर तंत्र-मंत्र किया है, क्योंकि कुछ दिनों से बच्चों की तबीयत खराब चल रही थी। गुस्से में आकर उसने 21 अक्टूबर को कुल्हाड़ी से बुआ सुखाड़ी पहाड़ी (40) के गले पर वार कर दिया। वारदात के दौरान उसने अपने फूफा पंकज पहाड़ी पर भी हमला किया, जिससे उनका घुटना घायल हो गया। पंकज डरकर मौके से भाग गया और कुछ देर बाद लौटकर देखा कि उनकी पत्नी की खून बहने से मौत हो चुकी थी।
पंकज ने बताया कि मुकेश और उसके परिवार के बीच खेत की जमीन को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में मौत का कारण गले पर कुल्हाड़ी से लगी चोट बताया गया।
पूछताछ में मुकेश ने अपने जुर्म को कबूल किया। उसने बताया कि बुआ और फूफा के साथ जमीन के विवाद और बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) और 109 के तहत मामला दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया।
घटना ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है। ग्रामीणों ने कहा कि यह अत्यंत दर्दनाक मामला है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। पुलिस ने सुरक्षा और न्याय प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।