ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में स्टील सेक्टर को विशेष प्रोत्साहन, ग्रीन स्टील उत्पादन पर विशेष अनुदान भी मिलेगा: CM साय

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को रायपुर में आयोजित ग्रीन स्टील और माइनिंग समिट में देशभर के स्टील उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्टील उत्पादन और माइनिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और यहां की अधोसंरचना पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति में स्टील सेक्टर को खास बढ़ावा दिया गया है। ग्रीन स्टील बनाने वालों को सरकार विशेष अनुदान दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि भारत स्टील हब बने। 2030 तक देश में 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य है, जिसमें छत्तीसगढ़ की भागीदारी बढ़ाने की योजना है।

उन्होंने बताया कि राज्य में स्टील उत्पादन क्षमता 28 मिलियन टन से बढ़ाकर 45 मिलियन टन करने की योजना है। इसके लिए रेलवे और सड़क कनेक्टिविटी पर 47 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। रावघाट-जगदलपुर और खरसिया-राजनांदगांव जैसे रेल नेटवर्क बनने से उद्योगों को फायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 350 से ज्यादा नीतिगत सुधार हुए हैं जिससे उद्योग लगाना अब और आसान हुआ है। सिंगल विंडो सिस्टम से सभी क्लियरेंस जल्दी मिलते हैं। ‘अंजोर विजन’ दस्तावेज के तहत 2047 तक छत्तीसगढ़ को औद्योगिक राज्य बनाने की योजना है। समिट में पूर्वी भारत के 250 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से अपील की कि वे छत्तीसगढ़ में स्टील यूनिट लगाएं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button