छत्तीसगढ़ में हर साल 10 हजार युवा सीखेंगे आधुनिक तकनीक, आईटीआई कॉलेजों में होगा बड़ा बदलाव

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित NAMTECH कॉलेज का दौरा किया। यह संस्थान मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की आधुनिक शिक्षा के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री ने कॉलेज की प्रयोगशालाओं, मशीनों और शिक्षण पद्धतियों का निरीक्षण किया तथा छात्रों से उनके अनुभव साझा किए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पवित्र भूमि है, जिसने देश को विकास, आत्मनिर्भरता और नवाचार का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी युवाओं को आधुनिक तकनीक और औद्योगिक कौशल सिखाने के लिए इसी तरह के मॉडल को अपनाया जाएगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर साल 10 हजार से अधिक युवाओं को नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाए।
उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ के आईटीआई कॉलेजों में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और डिजिटल तकनीक जैसे विषयों पर आधारित नई शिक्षण प्रणाली लागू की जाएगी। कॉलेजों में अत्याधुनिक मशीनें और डिजिटल ट्रेनिंग लैब स्थापित की जाएंगी, ताकि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक कार्य अनुभव भी हासिल कर सकें।
NAMTECH कॉलेज प्रबंधन ने मुख्यमंत्री साय को बताया कि गुजरात में कॉलेजों को जोड़कर एक नेटवर्क मॉडल तैयार किया गया है, जिससे छात्र सीधे उद्योगों से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। कॉलेज ने छत्तीसगढ़ में भी इस मॉडल को लागू करने की इच्छा जताई है। इस पहल से राज्य के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार दोनों में नए अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, “हम ऐसे युवाओं को तैयार कर रहे हैं जो आधुनिक तकनीक, नई सोच और नवाचार के साथ विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत का निर्माण करेंगे।”





