छत्तीसगढ़बिलासपुर

CG में गौ हत्या और गाय के मांस को बेचने के मामले में मचा बवाल… ग्रामीणों ने गाय मांस बेचने वालों का निकाला जुलूस….वीडियो वायरल

मनीष@बिलासपुर। गाय की मांस की बिक्री पर और गौ हत्या जैसे गंभीर मामलों पर छत्तीसगढ़ में सरकार बेहद सख्त और स्पष्ट है, बावजूद इसके गोवंश की हत्या ना तो बंद हुई है और ना ही गाय के मांस की बिक्री पर रोक लग पाया है। इसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के चकरभाटा क्षेत्र में देखने को मिला है, यहां वार्ड क्रमांक 4 में कुछ लोग न सिर्फ गाय का मांस काट रहे थे। बल्कि उसे बोरियों में भरकर बेचने निकल पड़े थे। जैसे ही ग्रामीणों इनकी सूचना मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर इन गोवंश के हत्यारों को धर दबोचा इनके कपड़े उतार कर इन्हें बहुत पीटा और मोपेड के साथ जिसमें गाय के मांस रखे हुए थे इनका जुलूस तक निकाल दिया।

इस सारे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और वायरल भी किया गया। मामला सामने आने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आई और आनन-फानन में 2 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने इन गोवंश के हत्यारों को खूब पीटा, चड्डी पहनाकर सड़कों पर इनकी रैली निकाली और बेल्ट से पीटते हुए वीडियो बनाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

चकरभाठा के वार्ड क्रमांक चार में रहने वाले कुछ युवकों को पता चला कि रहंगी में हाईकोर्ट जज कॉलोनी के पीछे गाय को काट कर मांस निकाला जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही युवक वहां पहुंच गए। इस दौरान मोपेड सवार दो लोग बोरी में मांस लेकर जा रहे थे, जिन्हें युवकों ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि रहंगी निवासी नरसिंह रोहिदास (50) व मुढ़ीपार निवासी रामनिवासी मेहर(52) गोमांस काटकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे।

पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ को समझाइश देकर शांत कराया और वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। गांव के सुमित नायक ने थाने में केस दर्ज कराया। इस दौरान पुलिस ने भी दोनों ग्रामीणों से पूछताछ की, तब उन्होंने गो मांस काटने की जानकारी दी। पुलिस ने उनके पास से जब्त गोमांस को वेटनरी डॉक्टर से परीक्षण कराया। वहीं, उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों को वैधानिक कार्रवाई तत्काल करने का आश्वासन दिया

इस पूरे मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शी और ग्रामीणों में एक राजेश शर्मा ने बताया कि किस तरह से उक्त लोगों की जानकारी किसी व्यक्ति ने उन तक पहुंचाई और मौके पर पहुंचकर जब उन्होंने उन्हें यह कृत्य करते देखा तो उन्हें खूब गुस्सा आया और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाए। लिहाजा नाराज ग्रामीणों ने खुद इन गोवंश के हत्यारों को सबक सिखाने का निर्णय लिया और उनके साथ मारपीट भी की गई। हालांकि बाद में पुलिस पहुंच गई और मौके की नजाकत को समझते हुए नाराज ग्रामीणों को वैधानिक कार्रवाई तत्काल करने का आश्वासन दिया और तब जाकर नाराज युवक और ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

शिकायतकर्ता आशुतोष ने बताया बीते 6 से 7 दिनों से लगातार यह लोग गाय का मांस बेच रहे थे

इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता आशुतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि उसे उसके एक दोस्त ने टेलीफोन में इसकी सूचना दी थी दुकान बंद कर जैसे ही वह निकला तो इनसे रास्ते में ही मुलाकात हो गई यह गाय का मांस पेट पर लेकर बेचने को निकले थे और जब इसका विरोध किया गया तो उन्होंने पुलिस के पास जाकर शिकायत ना करने के एवज में पैसे का लेनदेन कर मामला रफा-दफा करने का प्रलोभन भी दिया। इस बात से नाराज कुछ ग्रामीणों ने इनकी घटनास्थल पर ही जमकर पिटाई कर दी। इतने से भी बात नहीं बनी तो यह लोग गोवंश की हत्या करने वाले इन हत्यारे और गाय मांस को बेचने वाले आरोपियों को सीधे पुलिस थाने ले आए थाने में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे गुरु नाराज ग्रामीणों ने थाने के बाहर हंगामा किया और तब जाकर पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई कर वैधानिक कदम उठाने का आश्वासन दिया।।

बड़ी क्रूरता से गायों की हत्या का मामला पहले भी आ चुका है सामने

गोवंश की इस तरह से हत्या और मांस की बिक्री का यह कोई पहला मामला नहीं है, हाल फिलहाल में छत्तीसगढ़ और बिलासपुर के आसपास ऐसे कई अन्य मामले देखने को मिले हैं जहां बड़ी क्रूरता से गायों की हत्या होने का वीडियो सामने आया और इस तरह के मामले पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई भी की है।

जांजगीर-चांपा में कुछ युवकों ने एक गाय से क्रूरता की हद पार की थी

हाल ही में जांजगीर-चांपा में कुछ युवकों ने एक गाय से क्रूरता की हद पार कर दी थी। युवकों ने गाय का मुंह को बोरी से बांध दिया। इसके बाद लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा था। जब गाय अधमरी हालत में हो गई तो उसके चारों पैर रस्सी से बांधकर जिंदा ही नदी के तेज बहाव में फेंक दिया। खास बात यह है कि युवकों ने इसका वीडियो बनाया और खुद वायरल भी कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये घटना हसौद थाना के कारीभांवर गांव की थी।

Related Articles

Back to top button