बिलासपुर में रईसजादों ने हाईवे पर स्टंटबाजी, 15-20 कारों से जाम, वीडियो-फोटो वायरल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-मस्तूरी नेशनल हाईवे पर रसूखदार युवकों ने 15-20 कारों का काफिला निकालकर सड़क जाम कर दिया। ये सभी युवाओं मस्तूरी क्षेत्र में किसी कारोबारी के फार्म हाउस में बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने जा रहे थे। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की खिड़की पर बैठे युवक फोन और कैमरे के साथ रील्स बना रहे हैं। कुछ स्टंटबाजी करते हुए कार की विंडो पर खड़े दिखाई दिए। इस फिल्मी अंदाज की कार रैली ने हाईवे पर लंबा जाम लगा दिया। सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई और पीछे चल रही गाड़ियों के लोग वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी 18 युवकों को पकड़ लिया और उनकी 15-20 कारें जब्त कर ली। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि सभी कारों और युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि फार्म हाउस में बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे, शराब और कबाब का आयोजन था। रसूखदार शहर के युवक हाईवे पर कारों का काफिला लेकर पहुंचे और फिल्मी स्टाइल में स्टंट करते हुए सड़क जाम कर दिया। इस घटना से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और कई लोग परेशान हुए। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद अब मामला शांत है, लेकिन वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह घटना सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था के नजरिए से गंभीर मानी जा रही है।

Exit mobile version