ChhattisgarhStateNews

बालोद में नशे में धुत युवक विधवा महिला के घर घुसा, भूसे के ढेर में छिपकर बेहोश मिला

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के जगन्नाथपुर गांव में शनिवार देर रात एक नशे में धुत युवक विधवा महिला के घर में घुस गया। महिला की सतर्कता से युवक की हरकत नाकाम रही। महिला ने आहट सुनकर तुरंत दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और मोहल्ले वालों को बुला लिया। जब ग्रामीणों ने घर को चारों ओर से घेर लिया, तो युवक डर के मारे घर के पीछे रखे भूसे के ढेर में जाकर छिप गया, लेकिन गर्मी और दम घुटने से वह बेहोश हो गया।

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को भूसे से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि युवक तामेश्वर ठाकुर आपराधिक प्रवृत्ति का है और मोहल्ले में पहले भी कई बार परेशान कर चुका है। महिला ने बताया कि रात करीब 2 बजे वह चुपके से घर में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी आहट से वह जाग गई।

पुलिस जांच में जुटी है और युवक के होश में आने के बाद ही उसके इरादों का पता चलेगा। बालोद थाने की सब-इंस्पेक्टर कमला यादव ने बताया कि अभी युवक का इलाज चल रहा है। यह जांच के बाद ही साफ होगा कि वह चोरी की नीयत से घुसा था या मंशा कुछ और थी। फिलहाल महिला और उसका परिवार डरा हुआ है। मोहल्ले के लोग भी युवक की हरकतों से परेशान हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button