StateNewsदेश - विदेश

बिहार चुनाव: बगहा में 15 हजार लोगों ने किया वोट का बहिष्कार, जमुई के चकाई में अब तक नहीं शुरू हुआ मतदान, सुबह 9 बजे तक 14.55% वोटिंग

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान दर्ज हुआ है, जो पहले फेज की तुलना में 1.24% ज्यादा है। वहीं, बगहा में करीब 15 हजार मतदाताओं ने सड़क, पानी और पुल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है।

किशनगंज समेत पांच जिलों में छह बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान देर से शुरू हुआ। जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 145 पर ईवीएम में खराबी के कारण अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि “जानबूझकर मशीनें खराब बताई जा रही हैं ताकि वोट चोरी की जा सके।”

इस चरण में 12 मंत्रियों समेत कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। करीब 3.70 करोड़ मतदाता 45,399 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। इनमें 4,109 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जहां शाम 4 से 5 बजे तक ही मतदान होगा। अन्य बूथों पर मतदान का समय शाम 6 बजे तक तय किया गया है।

वहीं, पूर्णिया, बेतिया, गयाजी और अरवल से मतदाताओं के उत्साहजनक दृश्य सामने आए हैं। कई जगहों पर महिला और बुजुर्ग मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में दिखे। पूर्णिया के मॉडल बूथों पर गुलाब फूल से मतदाताओं का स्वागत किया गया। दूसरी ओर बांका और किशनगंज में ईवीएम खराबी के चलते कुछ जगहों पर लोगों में नाराजगी भी देखी गई। चुनाव आयोग पूरे मतदान पर कंट्रोल रूम से नजर रख रहा है।

Related Articles

Back to top button