Ambikapur: 15 दिनों से चल रहे पदयात्रा का समापन, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के 8 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद हुआ संपन्न, केंद्र सरकार को बताया महंगाई का जिम्मेदार

शिव शंकर साहनी @ अंबिकापुर। (Ambikapur) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 15 दिनों से चल रहे पदयात्रा का समापन आज सरगुजा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में अंबिकापुर के माखन विहार से केशवपुर तक लगभग 8 किलोमीटर की पदयात्रा उपरांत संपन्न हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने केशवपुर के सामुदायिक भवन का उद्घाटन भी किया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में 15 दिनों से चल रहे पदयात्रा का आज समापन हुआ, (Ambikapur) इसी कड़ी में आज सरगुजा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में शहर के माखन बिहार से लेकर केशवपुर तक हजारों की संख्या में नागरिकों और शहरवासियों के साथ पदयात्रा का आयोजन किया गया,
(Ambikapur) पदयात्रा के दौरान नागरिकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के कुप्रबंधन पर जमकर निशाना साधा और लगातार बढ़ रही महंगाई का जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा की केंद्र सरकार बिना किसी रणनीति के कार्य कर रही है जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है।