छत्तीसगढ़दुर्ग

नशे की हालत में युवक ने कार से बारातियों को मारी टक्कर, सबने मिलकर कर दी युवक की पिटाई, पुलिस ने बलवा का मामला किया दर्ज

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के भिलाई में देर रात एक हादसा हो गया। जिसमें एक युवक ने नशे की हालत में कार चलाते हुए कुछ बारातियों को टक्कर मार दी।बारात को टक्कर मारते ही बारातियों के साथ युवक की जमकर बहस हुई। जिसके बाद जब बारातियों को पता चला कि युवक नशे में है। तो सबने ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी।

ये पूरी घटना कल देर रात की बताई जा रही है। जब रात करीब 10:00 बजे के लगभग सुपेला में शादी की बारात जा रही थी। और बाराती डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी बीच शराब में धुत युवक ने कार बारातियों के ऊपर चढ़ा दी। हालांकि बहुत ज्यादा चोट तो किसी को भी नहीं आई थी।लेकिन फिर भी कुछ बारातियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उनको छुट्टी दे दी गई हैं। इस पूरे मामले पर सुपेला पुलिस ने 5 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि कल 26 जनवरी को देवांगन परिवार की शादी थी। उनके यहां आई बारात रात में नूरी मस्जिद की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रामनगर सुपेला निवासी दीपक सिंह अपने दोस्त संदीप कुमार जागीर के साथ नूरी मस्जिद की तरफ जा रहे थे। CG 04 LG 7660 को संदीप चला रहा था ।संदीप काफी नशे में था भीड़ के कारण संदीप ने नियंत्रण खो दिया ।और कुछ बरातियों को टक्कर मार दी।जिसके बाद कुछ लोग घायल हो गए यह देख वहां के लोग और बाराती भड़क गए। उन्होंने कार में जमकर तोड़ फोड़ की साथ ही साथ कार चालक को भी बुरी तरह पीट भी दिया। जिससे संदीप के हाथ पैर और शरीर में भी चोट आई है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले मे जानकारी देते हुये बताया हैं, कि मामले मे दो अपराध दर्ज किया गया हैं। वाहन चालक के विरुद्ध ड्रिंकिंग ड्राईव का केश और बारातियों के खिलाफ बलवा की जुर्म दर्ज किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button