इंडिया गठबंधन की अहम बैठक, 11 अगस्त को चुनाव आयोग तक मार्च का ऐलान

राहुल गांधी के घर हुई विपक्षी दलों की रणनीतिक बैठक
दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की एक अहम बैठक गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निवास पर आयोजित हुई। बैठक में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर गहन चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि 11 अगस्त को संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक एक मार्च निकाला जाएगा, जिसमें सभी प्रमुख विपक्षी नेता भाग लेंगे।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया था। इसमें करीब 24 दलों के नेता शामिल हुए। प्रमुख चेहरों में तेजस्वी यादव, सिद्धारमैया, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला शामिल थे।
भाकपा महासचिव डी राजा ने बताया कि यह बैठक मतदाता सूची की गड़बड़ियों और चुनाव आयोग के कामकाज पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने इन मुद्दों पर सामूहिक विरोध की रणनीति बनाई है। राहुल गांधी ने बैठक में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार में सामने आए मतदाता सूची विवादों को सामने रखा। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी अनियमितताएं देश के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा। बैठक में यह संदेश साफ हुआ कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए विपक्ष एक मंच पर है।