छत्तीसगढ़महासमुंद

दरिंदे बाप ने 2 बच्चों को सुला दी मौत की नींद, फिर खुद भी लगा ली फांसी

नितिन@रायगढ़. पूर्वांचल के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम भुइँयापाली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । बाप ने 2 मासूम बच्चों को पहले पानी मे डुबो कर मारा फिर लगा ली फांसी । गांव वालों ने पुलिस को खबर दी जब पुलिस गांव पहुंची तो शव को फांसी से निकाल ली गई थी। वही दोनों मासूमो के शव भी निकाल लिया गया था । चक्रधर नगर थानेदार अपनी टीम के साथ पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रायगढ़ लाया गया है । पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ताकि मृतक का सही कारण पता चल सके। पुलिस ने बताया कि बाप का नाम नरेश गुप्ता जबकि 3 वर्षीया सिम्मी और 5 साल का सौर्य है। इस अप्रत्याशित अमानवीय घटना से पूर्वांचल में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button