ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल : बैगा-गुनिया-हड़जोड़ सम्मान के तहत चिन्हित व्यक्तियों को हर वर्ष मिलेगी 5 हजार रुपए की राशि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री बैगा गुनिया हड़जोड़ सम्मान योजना (अनुसूचित जनजाति) वर्ष 2025’ लागू कर दी है। इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के चिन्हित बैगा, गुनिया और हड़जोड़ व्यक्तियों को प्रति वर्ष 5,000 रुपए की सम्मान सह-प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। आदिम जाति विकास विभाग ने इस संबंध में 6 नवम्बर को अधिसूचना जारी कर दी है।

मुख्यमंत्री साय ने जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2024 को इस योजना की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य परंपरागत वनौषधीय चिकित्सा पद्धति में दक्ष बैगा, गुनिया और हड़जोड़ व्यक्तियों के पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित कर अगली पीढ़ियों तक पहुंचाना और उनके योगदान को सम्मानित करना है।

अधिसूचना के अनुसार, ऐसे व्यक्ति जो कम से कम तीन वर्षों से वनौषधीय चिकित्सा कार्य में संलग्न हैं और जिनके परिवार में यह ज्ञान दो पीढ़ियों से चला आ रहा है, वे पात्र होंगे। चयन ग्राम सभा की अनुशंसा से किया जाएगा, जिसे जनपद स्तर पर गठित समिति सत्यापित करेगी। इसके बाद जिला कलेक्टर के अनुमोदन से पात्र व्यक्तियों को राशि वितरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ की जनजातीय परंपराएं हमारे सांस्कृतिक वैभव और प्राचीन ज्ञान की धरोहर हैं। बैगा, गुनिया और हड़जोड़ समाज ने सदियों से लोकचिकित्सा की परंपरा को जीवित रखा है। उनके इस अनमोल योगदान को सम्मान देने और संरक्षित करने के लिए राज्य सरकार यह योजना लेकर आई है।”

Related Articles

Back to top button