छत्तीसगढ़

माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी गड़बड़ी का असर, इंडिगों की टिकट बुकिंग बंद..

रायपुर। माइक्रोसॉफ्ट को साइबर सुरक्षा देने वाली क्राउडस्ट्राइक फर्म में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण दुनियाभर में कामकाज ठप हो गया। यहां तक की कई सारी उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा। हालांकि रायपुर से उड़ान भरने वाले विमानों पर इसका असर नहीं पड़ा है। फ्लाइट आपरेशन सर्वर में गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में स्पाइसजेट और इंडिगो की उड़ाने प्रभावित हुई है। आपको बता दें कि इंडिगों की टिकट बुकिंग सुबह से बंद हैं, लेकिन इंडिगो की उड़ाने समय पर चल रही हैं।

बता दें कि क्राउडस्ट्राइक में आई खराबी के चलते प्रमुख बैंक, मीडिया हाउस, एयरलाइंस, स्टॉक एक्सचेंज सहित कई जगहों पर काम प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से भारत में इंडिगो-स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस को अपनी उड़ानों को रद्द करना पड़ा. फ्लाइट की बुकिंग और चेक इन जैसी सेवाओं पर इसका असर पड़ा. इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा… हमारे सिस्टम वर्तमान में Microsoft आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं.

Related Articles

Back to top button