ChhattisgarhStateNews

भारत-पाक तनाव का असर :सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन स्थगित, सुरक्षाबलों को मुख्यालय बुलाया गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर चल रहा कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन फिलहाल अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए लिया गया है। पिछले दो हफ्तों से सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के तहत पहाड़ी इलाके को घेर रखा था, जिसमें अब तक 26 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके थे।

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में पाकिस्तान ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी सेना को तैनात करना शुरू किया है। इसी वजह से देश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर चल रहे ऑपरेशन को फिलहाल रोका गया है। अब सुरक्षाबलों के सभी जवानों को अपने-अपने मुख्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश जारी किया गया है।

CRPF समेत सभी केंद्रीय बलों को वापसी के आदेश दिए जा चुके हैं। बता दें कि बीजापुर में यह देश का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन था, जो पिछले 18 दिनों से चल रहा था। इसमें सुरक्षाबलों ने कर्रेगुट्टा इलाके में नक्सलियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे। फिलहाल ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोका गया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन फिर से शुरू किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button