मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल: मनोरा कॉलेज भवन निर्माण के लिए 4.61 करोड़ रुपए की स्वीकृति

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड में शासकीय कॉलेज भवन के निर्माण के लिए 4 करोड़ 61 लाख 25 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में जशपुर प्रवास के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप दी गई है, जिस पर राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमल किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर जिले के समग्र विकास में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना और सड़क-पुल निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निरंतर स्वीकृतियाँ जारी की जा रही हैं ताकि विकास कार्य तेजी से जमीन पर उतर सकें।
मनोरा में कॉलेज भवन के निर्माण का उद्देश्य दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उनके निकट ही उपलब्ध कराना है। इससे छात्रों को पढ़ाई के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भी ठोस प्रयास कर रही है। इस निर्णय से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि यह फैसला क्षेत्र के शैक्षणिक और सामाजिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।