नई दिल्ली। (IMF) दो अंकों की ग्रोथ रेट हासिल करने वाला भारत दुनिया का अकेला बड़ा देश हो सकता है. साल 2021 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 11.5 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने यह अनुमान जाहिर किया है.
National: एक्शन में दिल्ली पुलिस, 200 उपद्रवियों को लिया हिरासत में, लगा ये आरोप
गौरतलब है कि (IMF)कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 8 से 10 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है, जिसकी वजह से इस साल यह बढ़त राहत देने वाली होगी. (IMF) आईएमएफ का अनुमान है कि साल 2020 में भारतीयअर्थव्यवस्था में 8 फीसदी की गिरावट आ सकती है.
Raipur: जानिए क्यों छात्रों ने किया कुलपति के चेंबर का घेराव, पढ़िए क्या है पूरा माजरा
जानिए बाकी देशों का हाल
आईएमएफ ने कहा कि साल 2021 में भारत के बाद चीन, स्पेन और फ्रांस की ग्रोथ अच्छी होगी, जिनकी जीडीपी ग्रोथ रेट क्रमश: 8.1 फीसदी, 5.9 फीसदी और 5.5 फीसदी हो सकती है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान में 2.7 फीसदी की बढ़त कर दी है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा,’लॉकडाउन के बाद उम्मीद से बेहतर सुधार की वजह से यह बढ़त हासिल होगी.’