देश - विदेश

Jammu-Kashmir: ड्रोन से हुआ एयरफोर्स स्टेशन पर हमला, एक्सपर्टस ने कहा- दुश्मन ने ललकारा, देना होगा बालाकोट और एयर स्ट्राइक जैसा जवाब

नई दिल्ली। (Jammu-Kashmir) जम्मू में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अड्डे पर रविवार तड़के ड्रोन हमले में दो जवान घायल हो गये। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (N.S.G) का दल जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के उच्च सुरक्षा क्षेत्र में हुए दो विस्फोटों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

रक्षा विशेषज्ञ इस घटना को लेकर काफी आक्रामक हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसे पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए अंजाम दिया है. (Jammu-Kashmir) साथ ही साथ उनका यह भी कहना है कि यह दुश्मन की तरफ से ललकारने जैसा है, जिसका सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसा जवाब देना होगा.

(Jammu-Kashmir) वायु सेना ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली। पहले विस्फोट से एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा है जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ है।” उन्होंने बताया कि दोनों विस्फोट पांच मिनट के अंतराल पर हुए।

घटना में वायु सेना के दो जवान डब्ल्यूओ अरविंद सिंह और एलएसी एस के सिंह को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एनएसजी दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और जांच शुरू कर दी है, अन्य जांच एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button