ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

डूमरपारा में एमआरएस मिनरल्स द्वारा अवैध पेड़ कटाई का खुलासा, वन विभाग ने लकड़ी जब्त की

सक्ती (चूड़ामणि उपाध्याय)। सक्ती जिले के डूमरपारा में एमआरएस मिनरल्स कंपनी के द्वारा वन विभाग की अनुमति के बिना रातों-रात दबंगई से बेशकीमती पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। डूमरपारा वन परिक्षेत्र के आसपास लगभग 230 पेड़ों की कटाई कर दी गई, जिनमें से 215 पेड़ों को वन विभाग की टीम ने गिनती कर जप्त कर लिया है। अभी भी गिनती जारी है। इस अवैध कटाई से पौने एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कटाई कर रहे श्याम सुंदर से पूछताछ की गई। श्याम सुंदर ने बताया कि उसने तहसीलदार से अनुमति लेकर पेड़ काटे। हालांकि, वन विभाग ने स्पष्ट किया कि बेशकीमती पेड़ों की कटाई तहसीलदार की अनुमति से नहीं की जा सकती। इसके अलावा, तहसीलदार ने पेड़ कटाई के लिए जो आदेश जारी किया था, उसे भी निरस्त कर दिया गया है।

वन विभाग ने मौके पर लकड़ी को जब्त करना शुरू कर दिया है। कटाई करने वाले के खिलाफ पर्चा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन विभाग ने कहा कि इस तरह की अवैध कटाई न केवल वन संपदा के लिए नुकसानदायक है, बल्कि यह कानूनी अपराध भी है। टीम अब पूरे क्षेत्र में कटाई की पूरी जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रमाण इकट्ठा कर रही है।

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि जंगल और वन संपदा की सुरक्षा के लिए सतर्कता और कड़े कदम जरूरी हैं। वन विभाग ने जनता से अपील की है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button