Chhattisgarh

Illegal sand quarrying: एक्शन में आया प्रशासन, पड़ गई छापेमारी, रेत का अवैध उत्खनन करते 9 ट्रैक्टर जब्त, 4 पर जप्ती की कार्रवाई

रायपुर। (Illegal sand quarrying) प्रदेश में अवैध उत्खनन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उत्तर बस्तर कांकेर जिले के राजस्व विभाग द्वारा अंतागढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर छापामार कार्यवाही किया गया। जिसमें  रेत से भरे 9 ट्रैक्टर वाहन को मौके  कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर जप्ती किया गया।

(Illegal sand quarrying) अंतागढ़ क्षेत्र में जोगी नदी पर 5 हेक्टयर पर खदान स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा अंतागढ़ में अन्य क्षेत्रों से भी लगातार अवैध उत्खनन जारी है (Illegal sand quarrying) जिस पर राजस्व प्रशासन की टीम द्वारा कार्यवाही किया गया। स्वीकृत खदान में भी टीम ने मौके पर पिट पास प्रस्तुत नहीं किये जाने पर 4 ट्रैक्टर वाहनों को जप्ती किया गया है।

Sukama: कब थमेगा उत्पात! नक्सलियों ने गांव से 3 परिवारों को निकाला बाहर, पुलिस मुखबिर होने का लगाया आरोप

खदान संचालक के  द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं कर बिना रायल्टी जमा किये अवैध तरीके से रेत परिवहन कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button