धमतरी। जिले के डूमरपाली-खिसोरा इलाके में अवैध रेत खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन पकड़ी गई है। यह कार्रवाई मगरलोड तहसील में की गई। यह कदम सुशासन तिहार के दौरान मिली एक शिकायत के बाद उठाया गया।
धमतरी जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार डूमरपाली गांव के लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी कि इलाके में पैरी नदी से अवैध रेत निकाली जा रही है और ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। शिकायत मिलते ही कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने खनिज विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने मौके पर जाकर एक चैन माउंटेन जेसीबी को जब्त किया है। यह मशीन खिसोरा ग्राम पंचायत कार्यालय में रखी गई है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।