छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

शराब बेचने के नाम से धमकी देकर अवैध वसूली, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले में पुलिस के दो कर्मचारियों के द्वारा अवैध रूप से वसूली करने से त्रस्त होकर एक युवक ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है। पुलिसकर्मी आरक्षक श्रेणी के बताए गए हैं जो चांपा थाने में पदस्थ है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को मामले में एक आवेदन दिया है जिसमें कहा गया कि कुछ समय पहले उसका भाई अवैध शराब के प्रकरण में पकड़ा गया था। बाद में उसकी गतिविधियां समाप्त हो गई। पुलिस के कर्मचारी इसी नाम से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस बारे में उसने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस अधिकारी को दी है।

Related Articles

Back to top button