क्राईम

Illegal hemp seized: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14 लाख रुपये के 200 किलो गांजा जब्त, मुखिबर से मिली सूचना पर हुई कार

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Illegal hemp seized)गांजा तस्करों पर नकेल कसते हुए गौरेला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं। पुलिस ने लगभग 14 लाख रुपये के 200 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।

(Illegal hemp seized)पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद इनोवा कार में केंदा की तरफ से गौरेला तरफ़ जा रही हैं। जिसमें बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला के द्वारा त्वरित रूप से टीम तैयार कर घेराबंदी हेतु जोगीसार तिराहा की ओर जा रहे थे। तभी पुलिस सारे वाहनों की चेंकिग कर रही थी।

इसी दौरान बनझोरका के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार को रुकवाए। जो वहां पर ना रुक कर तेजी से भागा। पीछा करने पर खोडरी जंगल के पास पहुंच कर गाड़ी छोड़कर उसमें बैठे लोग जंगल की ओर भाग गए। जिनका पता तलाश किए पर रात होने से पता नहीं चला।

National: बंगाल में फ्री मिलेगा कोरोना वैक्सीन, मुफ्त लगेगा टीका, विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

(Illegal hemp seized)कार की तलाशी लेने पर कार में 200 किलोग्राम गांजा पैकेटों में खाकी टेप में चिपका हुआ मिला।पुलिस ने  धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज कर 200 किलोग्राम गांजा कीमत 14 लाख रूपये एवं एक इनोवा कार जब्त कर चालक के विरुद्ध कायम कर जांच विवेचना की जा रही है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर व इंजन चेसिस नंबर से वाहन मालिक का पता कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं…

Related Articles

Back to top button