
नितिन@रायगढ़. जिले में फ्लाई ऐश की अवैध रूप से डंपिंग की शिकायतें लगातार सामने आती रहती है. जिले में स्थापित उद्योग द्वारा आए दिन फ्लाई ऐश को यंहा वँहा डंप कर दिया जाता है. जिससे न केवल किसानों के खेत मे होने वाली फसलों को क्षति पहुंचती है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।
रायगढ़ विधायक ने विधानसभा में फ्लाई ऐश की अवैध तरीके से की जा रही डंपिंग पर सवाल भी उठाए थे,जिसका असर अब जिले में देखने को भी मिल रहा है। जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फ्लाई ऐश डंपिंग के कार्य मे लगे 2 जेसीबी वाहनों को जब्त किया है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहने की संभावना है क्योंकि अब कलेक्टर रानू साहू जिले फ्लाई ऐश के सहीं तरीके से निपटान के लिए प्रयासरत है।
रायगढ़ विधायक ने जिले में अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप करने के सम्बन्ध में सवाल किया था जिले में फ्लाई ऐश के निपटान को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाए गए परन्तु अब जिला प्रशासन ने अवैध रूप से डंप किए जा रहे फ्लाई ऐश पर कार्यवाही करना शुरू कर दी है।
एसडीएम गगन शर्मा ने तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम के साथ कार्यवाही करते हुए 2 जेसीबी को जब्त किया है। गांव वालों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर रानू साहू ने अधीनस्थ अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए थे।शहर से लगे धनागर में सड़क के किनारे अवैध रूप से फ्लाई ऐश की डंपिंग किए जाने की लिखित शिकायत के बाद जब प्रशासनिक अमला धनागर पहुंचा तो कुछ छुटभैये नेता कार्यवाही रुकवाने के लिए पहुँचे थे। मगर एसडीएम गगन शर्मा के आगे उनकी एक न चली। जब्त की गई जेसीबी को तहसील कार्यालय में खड़ा किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।