बलौदाबाजार भाटापारा के पटपर में अवैध कॉलोनी, कलेक्टर बोले बिल्डर पर करेंगे कार्रवाई

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड (वार्ड क्रमांक 25), पटपर में एक अवैध कॉलोनी का मामला सामने आया है। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत किए गए आवेदन में यह खुलासा हुआ है कि इस कॉलोनी में लगभग 40 परिवार रहते हैं, लेकिन नगर पालिका के आधिकारिक रिकॉर्ड में इस कॉलोनी से संबंधित कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं है।
RTI के जरिए नगर पालिका से मांगे गए प्रमुख दस्तावेजों में कॉलोनी का स्वीकृत ले-आउट, कॉलोनी का नक्शा जिसमें निस्तारी, रास्ते व मुख्य मार्ग शामिल हों, रेगुलेटर बॉडी रेरा या टीएनसी की स्वीकृति की प्रति तथा कॉलोनी के नियमितीकरण से जुड़े दस्तावेज शामिल थे। लेकिन नगर पालिका ने इन सभी बिंदुओं पर जवाब दिया कि ‘रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।’ यह मामला 21 मई 2025 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है और अब स्थानीय प्रशासन ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है।
जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि शिकायतों और दस्तावेजों के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस कॉलोनी का मामला पहले भी ध्यान में आ चुका है। 7 नवंबर 2024 को जिला प्रशासन ने 12 अवैध कॉलोनियों के डेवलपर्स को नोटिस जारी किया था, जिनमें पटपर की यह कॉलोनी भी शामिल थी।