क्राईमकांकेर (उत्तर बस्तर)
83 लाख रुपए के आईपीएल सट्टे के अवैध कारोबार का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक बार फिर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कमलेश हिरा@कांकेर। आईपीएल सट्टा पर कांकेर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है. आज पुलिस ने फिर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 83 लाख रुपए के आईपीएल सट्टे के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है. खाईवाल सटोरीयों के 02 खातों को होल्ड भी किया गया है
एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि महादेव एप में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए दो आरोपी ओंकार नेताम, अंकुश सठवाने को गिरफ्तार किया गया है. बीते एक दिन पहले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जिनके पास से 2 करोड़ से अधिक आईपीएल सट्टे के कारोबार का खुलासा हुआ था। आरोपियों से पुछताछ में जानकारी मिला था कि दोनों आरोपी आईपीएल सट्टा खिला रहे है. दोनों आरोपी को माकड़ी चौक से गिरफ्तार किया गया है।