देश - विदेश

Ilker Ayci ने एयर इंडिया के नए सीईओ बनने के टाटा संस के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा- मेरी नियुक्ति को स्थानीय मीडिया दे रही थी अलग रंग

नई दिल्ली। इलकर आयसी ने टाटा संस के एयर इंडिया के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। टाटा संस ने एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में इल्कर आई को नियुक्त किया था और उन्हें 1 अप्रैल, 2022 को या उससे पहले अपनी जिम्मेदारियों को संभालना था।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इलकर आयसी ने कहा कि उनकी नियुक्ति को स्थानीय मीडिया में अलग "रंग" दिया जा रहा था। उन्होंने कहा, "मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि इस तरह के धारणाओं के बीच इस पद को स्वीकार करना सही या सम्मानजनक निर्णय नहीं होगा।" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन स्वेदशी जागरण मंच ने आयसी के नियुक्ति का विरोध किया था।

टाटा संस एयरलाइन के नए मालिकों की घोषणा के बाद से इल्कर आई की नियुक्ति पर हस्ताक्षर करने के लिए अपेक्षित नियामक अनुमोदन पर भ्रम की स्थिति बढ़ गई है।

तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष

तुर्की के नागरिक, इलकर आयसी, तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष थे। उन्होंने 2015 और जनवरी 2022 के बीच एयरलाइन का नेतृत्व किया, जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले, उन्होंने कई बीमा कंपनियों का संचालन किया और 2011 और 2013 के बीच तुर्की की निवेश सहायता और संवर्धन एजेंसी (ISPAT) के अध्यक्ष भी रहे।

Related Articles

Back to top button