बढ़ती महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय प्रदर्शन..बीजेपी पर साधा निशाना

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। बढ़ती महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। लगातार प्रदेश में बढ़ रहें अपराध पर अंकुश लगाने सरकार को विफल बताया हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से लगातार कानून व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहें हैं।जिसको लेकर लगातार विपक्षीय दल भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया जा रहा हैं। वहीं आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अंबिकापुर के गांधी चौक में महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया हैं।जिस तरीके से बलरामपुर जिले में दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूट सहित हत्या जैसे मामलों को लेकर पुलिस पर सवाल उठाया हैं। मौजूदा भाजपा सरकार सरकार चलाने में विफल नजर आ रही है।