ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राज्य के 8 युवाओं और एक संगठन को मिला छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान

रायपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 8 युवाओं और एक सामाजिक संगठन को छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया।

यह सम्मान खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, खेल, नवाचार एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए युवाओं को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया।

मुख्यमंत्री साय ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत कम आयु में भारत की सांस्कृतिक और वैचारिक शक्ति को विश्व पटल पर स्थापित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाएं हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति, परिश्रम, समर्पण और संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने कहा कि युवा रत्न सम्मान के लिए प्राप्त आवेदनों से यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सरकार युवाओं की क्षमता को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार व्यक्तिगत क्षमता और समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिए यह सम्मान शुरू किया गया है, जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बेमेतरा के युवा वैज्ञानिक पीयूष जायसवाल, कांकेर की शिल्पा साहू, सरगुजा के अमित यादव, महासमुंद की मृणाल विदानी, दुर्ग की परिधि शर्मा, बिलासपुर की अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी, कवर्धा के सचिन कुनहरे और लोककला में उत्कृष्ट कार्य के लिए आरू साहू को सम्मानित किया। वहीं, धमतरी जिले के खुरतुली स्थित युवा स्टार सेवा समिति को समाज सेवा के लिए छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राज्य युवा आयोग एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button