IG डांगी ने जारी किया अपना व्हाट्सएप नंबर, तो अनुकंपा में नियुक्त महिला की शिकायत पर हुई त्वरित कार्यवाही, महिला ने आईजी को दिया धन्यवाद

बिलासपुर। बिलासपुर संभाग के IG रतन लाल डांगी ने अनुकंपा नियुक्त के जरिए काम कर रही महिला शिक्षिका की परेशानी के निदान के संबंधित अधिकारियों को कहा. इस त्वरित कार्रवाई को लेकर महिला ने आईजी को धन्यवाद दिया है.
IG रतन लाल डांगी लोगों की शिकायत पर त्वरित मदद के लिए जाने जाते हैं. इसलिए आईजी ने अपना व्हाट्सप नंबर सार्वजनिक किया हुआ है. जिससे लोगों की शिकायत पर जल्द उन्हें सहायता मिल सकें. इसी कड़ी में आईजी को उनके Whatsapp नंबर पर एक दिन में 15 लोगों की शिकायतें प्राप्त हुई. शिकायतों के निराकरण के लिए आईजी ने उस जिले से संबंधित एसपी को निर्देशित किया. इन्ही 15 शिकायतों में एक शिकायत अनुंकपा के तहत नियुक्त महिला शिक्षक का था. महिला शिक्षक ने व्हाट्सएप पर शिकायत में बताया था कि एक व्यक्ति जो तरह-तरह के आरटीआई लगाकर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था. साथ ही महिला शिक्षिका की छवि खराब करने की धमकी भी दे रहा था.
महिला की शिकायत पर आईजी ने संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश
IG डांगी ने व्हाट्सएप पर मिली शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. इसकी सूचना महिला को भी दी. महिला ने कार्रवाई के लिए आईजी को धन्यवाद ज्ञापित किया. जिस पर दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर बात कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.